नोएडा। आज पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर और सेंट्रो कार में टक्कर होने से दिल्ली के पुलिस अधिकारी सहित 4 के घायल होने की खबर है।
आज समय करीब 14:30 बजे थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर नंबर NL01AB4323 से व एक सेंट्रो कार नम्बर DL2CAT1537 जो कि हरिद्वार की ओर से मथुरा जा रही थी, दोनों का आपस में टक्कर हो गया जिससे सेंट्रो कार में सवार उप निरीक्षक सुभाष, महिला आरक्षी अंशु जो कि थाना नंद नगरी दिल्ली में नियुक्त है तथा एक अन्य महिला आरक्षी नीतू जो कि थाना सिविल लाइन दिल्ली में तैनात है तथा महिला आरक्षी नीतू की बहन नीरज घायल है जिन्हें यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा इलाज हेतु भेजा गया है।
महिला आरक्षी अंशू की हालत गंभीर है। अन्य सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।