नोएडा। आज थाना जारचा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में 2 बदमाश को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खड़ी गाड़ियों से तेल की चोरी करते थे। गिरफ्तार बदमाश नन्हे पुत्र इंतजार व वसीम पुत्र शौकीन है। जबकि तीन बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये। उनके के कब्जे से कैंटर न0 यूपी 15 डीटी 2539 जिसमें एक केन प्लास्टिक लगभग 50 लीटर डीजल तेल, एक बाल्टी कीप लगी हुई तथा 02 तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
अपराध करने का तरीका
पैरिफेरल हाईवे पर खडी गाड़ियों से तेल टैंक का ताला तोडकर तेल चोरी करना।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नन्हे पुत्र इंतजार निवासी देहरा थाना धौलाना हापुड (घायल)
2. वसीम पुत्र शौकीन निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ(घायल)
फरार अभियुक्तः
1. सुशान्त भारद्वाज पुत्र राजवीर निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर
2. पंकज पुत्र जसवीर निवासी दलीपपुरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर,
3. इमरान पुत्र अय्यूब निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ,
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेड), 414 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना जारचा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 76/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना जारचा गौतमबुद्धनगर।
नन्हे का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 074/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेड), 414 भादवि थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 292/19 धारा 307, 414 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
4. मु0अ0सं0 303/19 धारा 307, 411 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
5. मु0अ0सं0 305/19 धारा 379, 411 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
6. मु0अ0सं0 189/17 धारा 147, 148, 452, 307, 324, 323, 504, 506 भादवि थाना धौलाना हापुड।
7. मु0अ0सं0 501/17 धारा 3 लोक सम्पत्ति निवारण अधि0 थाना धौलाना हापुड ।
8. मु0अ0सं0 434/18 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 भादवि थाना धौलाना हापुड।
9. मु0अ0सं0 135/15 धारा 147, 148, 149, 452, 504, 506 भादवि थाना मसूरी गाजियाबाद।
10. मु0अ0सं0 843/15 धारा 147, 148, 149, 307, 452, 336 भादवि थाना मसूरी गाजियाबाद।
11. मु0अ0सं0 157/06 धारा 302, 34 भादवि थाना मसूरी गाजियाबाद।
12. मु0अ0सं0 28/08 धारा 379 भादवि थाना नाई जिला सोनीपत हरियाणा।
13. मु0अ0सं0 38/08 धारा 379 भादवि थाना नाई जिला सोनीपत हरियाणा।
14. मु0अ0सं0 573/15 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा।
वसीम का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 074/2020 धारा 307, 414 भादवि थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0सं0 076/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
3. मु0अ0सं0 629/19 धारा 411, 414, 482 भादवि थाना मसूरी गाजियाबाद ।
4. मु0अ0सं0 630/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना मसूरी गाजियाबाद ।