नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा कोरोना वायरस का रिकॉर्ड स्थापित करता जा रहा है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचकर नोएडा में गंभीर होती जा रही कोरोना वाइरस की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को फटकार भी लगाया। दरअसल, यहां अधिकारियों द्वारा बातें अधिक की गई और काम को कम किया गया और मामलों को मीडिया तक आने से भी रोका गया। असली मुद्दों के लिए पत्रकार छानबीन करते रहे, लेकिन अधिकारी मौन व्रत ही धारण करते रहे। खबरों को समय से ना देकर खूब लेटलतीफी भी की गई। मामला बढ़ता गया और स्थिति गंभीर होता गया तो सीएम को स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद यहां आना पड़ा।
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना रहा है, जिसके कारण सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक दो साल के बच्चे में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन दिन पूर्व बच्चे के पिता को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद बच्चे के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे। वहीं दादरी के अच्छेजा स्थित महक रेजीडेंसी में भी तीन और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का क्वॉरेंटाइन में रखकर इलाज चल रहा है।
लगातार बढ़ रहे हैं गौतमबुद्धनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज। ग्रेटर नोएडा में मिले 4 और मरीज करोना से पॉजिटिव। तीन मरीज अच्छेजा गांव में मिले, एक मरीज ओमिक्रोन सेक्टर में मिला। गौतमबुद्धनगर में कोरोना पॉजिटिव की 37 संख्या हुई। दो दिन पहले भी मिले थे अच्छेजा गांव और ओमीक्रोन सेक्टर से मिले थे मरीज।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति को तीन दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह नोएडा सेक्टर 135 की सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं और कंपनी में लंदन से आए ऑडिटर मिस्टर जॉन के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन में रहने वाले इस कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सेक्टर को सील कर दिया गया था और उनके परिवार के अन्य लोगों के भी नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें उनका एक दो साल का बच्चा भी था।
बता दें कि लंदन से आकर नोएडा के सीजफायर कंपनी में लोगों को मौत का वायरस बांट गया मिस्टर जॉन, पर स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं लगी। अधिकारी मस्त रहे और यहां कोरोनावायरस अपना पैर फैलाता रहा। जब मामला गंभीर हुआ तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और ज्यादा कार्रवाई न करते हुए खानापूर्ति ही की। जब मामला और अधिक बढ़ा तो कंपनी को सील करते हुए एफ आई आर भी करा दी गई है।
दादरी के सीएचसी प्रभारी डॉ अमित चौधरी के मुताबिक सोमवार को उस बच्चे की भी जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें बच्चे को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। वहीं दो दिन पूर्व दादरी क्षेत्र के अच्छेजा स्थित महक रेजीडेंसी में भी दो लोगों को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह दोनों लोग भी नोएडा की इसी सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं। उनके परिवार के भी तीन अन्य लोगों में सोमवार को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि सभी को क्वारेंटाइ में रखकर इलाज किया जा रहा है।