नोएडा में लॉकडाउन पर बड़ी कार्रवाई, सामुदायिक केंद्र/ बारात घर को अग्रिम आदेश तक किया गया बंद

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज नोएडा शहर में लॉक डाउन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर एवं ग्रामों में स्थित सामुदायिक केंद्र/ बरात घर पर जिसका कब्जा प्राधिकरण के पास है अथवा आरडब्ल्यूए के पास अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।



साथ ही बारात घर के चाबी को संबंधित वर्क सर्किल के पास सौंपा जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी के द्वारा कहा गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।