नानामऊ में समाज सेवा की जागी लहर

कुरावली। तहसीलके गांव नानामऊ के लोगों में पूरा भारत लोकडाउन के चलते समाज सेवा   की लहर सामने आई है।  जीटी रोड स्थित (सैय्यद बाबा)के स्थान पर दूर से पैदल आ रहे रहागीर को खाना बितरण किया गया और खाना खिला कर उनके लिए सवारी की व्यवस्था की गई।



 खाना वितरण का कार्यक्रम सुबह 10बजे से शाम 4.30बजे तक चालू रहा । इस मौके पर कप्तान सिंह शाकय, सर्वेश सक्सेना, मोहित, शैलेन्द्र, सुनील कुमार, गोविंद, मलिखान,मनोज, शेर सिंह, सुरेश चन्द्र, मुन्ना लाल,प्रवेश, राकेश, दीपक, शेखर, रवी ,ईश्वर दयाल, आदि लोग मौजूद रहे।