मैनपुरी में समाजसेवियों ने प्रशासन के साथ मिलकर बांटे राशन सामग्री

राजनारायण सिंह की रिपोर्ट


**************************************




मैनपुरी। वाई के डिपार्टमेंटल स्टोर एवं फूड कॉर्नर के संचालक शाहनूर आरिफ, सैफू नूर आरिफ, कैफ नूर आरिफ, एवं नगर के समाजसेवी हाजी अंसार अहमद, आरिफ खान, शंभू पत्रकार ,एएच हाशमी ,ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकांत ,एवं क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय के साथ जेल चौराहा सिकंदरपुर रोडवेज बस स्टैंड के सामने गेहार कॉलोनी, स्टेशन रोड, पर लोहा पीटो, मोहल्ला लाल इमली फाटक के व असहाय गरीब मजदूर व विधवा महिलाओं के भुखमरी से जूझते बच्चों को खाने के लिए 10किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू ,व सब्जियों के पैकेट घर घर जाकर बांटे।


रोज कमाकर खाने वाले परिवारों को लाकडाउन से घरों में कैद हो जाने से दाने दाने को मजबूर हो गए हैं। भूख से जूझते गरीब परिवारों के बच्चों को नगर के समाजसेवियों व जिला प्रशासन के सहयोग से मिले राशन के पैकेट से चेहरे खुशी से खिल गये।