अजय गुप्ता की रिपोर्ट
**********************
गाजियाबाद। एक तरफ जहां लोगों को घर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है, वहीं कुछ समाजसेवी भी सामने आए हैं। गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके के रहने वाले कुछ समाज सेवकों ने बिहार जाने के लिए मुफ्त बस की व्यवस्था करवाई है। 40 लोगों के लिए बस में जाने का इंतजाम है।
मुख्य रूप से इस बस में उन मजदूरों को भेजा जा रहा है, जो रोज कमाते हैं, और रोज खाते हैं। लेकिन फिलहाल उनके सामने रोजी रोटी और रहने खाने का संकट खड़ा हो गया था। और वो अपने घर भी नहीं जा पा रहे थे।