कोरोना प्रसार रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का पूरी ईमानदारी से पालन करें : आलोक सिंह

नोएडा। आज पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आम जनता से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए जनता कर्फ्यू का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें।



उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। इस वायरस से बचाव के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने संयम और सतर्कता पर जोर देते हुए रविवार 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। यह कदम देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


उन्होंने कहा कि कर्फ्यू आमतौर पर गंभीर चुनौतियों से निपटने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन की ओर से लगाया जाता है, लेकिन यह जनता कर्फ्यू आम कर्फ्यू से एकदम अलग है। इसमें लोग स्वेच्छा से 1 दिन के लिए अपने घर में रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा आम लोग भी बहुत जरूरी होने पर बाहर निकल सकते हैं, क्योंकि सवाल सभी देशवासियों की सेहत का है।


उन्होंने गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए रविवार को अपने घर में ही रहें। सबसे पहले सेहत है। सेहत ठीक रहेगी तो काम बाद में भी निपटाए जा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस एवं मीडिया आदि से जुड़े लोग अपने संस्थान द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र कोकर चलें और उन्हें ऐसी जगह लगाएं जिससे वह आसानी से दिखाई दे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को सतर्क रहने तथा गलत जानकारियां न फैलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने खुद सुरक्षित रहने एवं दूसरों को सुरक्षित रखने तथा जानकारी सही  जैसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट आदि से लेने की सलाह दी।