कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से दो सिपाही और एक दारोगा के लक्षण मिलने से मचा हड़कंप

नोएडा।  कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। एक बड़ी खबर यह है कि कोरोना वायरस की चपेट में यहां एक दारोगा और दो सिपाही चपेट में आ गये हैं। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, दोनों पीड़ित पुलिसकर्मियों को  ग्रेटर नोएडा के जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि दारोगा को घर पर ही कोरंटाइन करने को कहा गया है। 


   


मिले खबरों के अनुसार सेक्टर थाना 58 में तैनात एक पीआरवी सौरव सिंह को सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के लक्षण के साथ तबीयत बिगड़ने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई।  सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सौरव सिंह और पीआरबी पर तैनात उसके साथी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स में बने आइसोलेशन वार्ड ले जाकर भर्ती करा दिया गया।


वहां पर सौरभ की तबीयत अधिक खराब बताई जा रही है। जबकि उसके दूसरे साथी की हालत फिलवक्त ठीक है। स्वास्थ विभाग द्वारा उन दोनों सिपाहीपर नजर रख रखा है। बताया गया है कि सौरभ दो दिन पहले ही कासना थाना से ट्रांसफार होकर सेक्टर 58 थाना में तैनात किया गया था।उसे सर्दी, बुखार, जुकाम और खांसी के लक्षण थे।


वहीं  सेक्टर 12 -22 चौकी का इंचार्ज बना दिए गए प्रमोद कुमार में भी कोरोना वाइरस  के लक्षण पाए जाने पर उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। बता दें कि अभी चौकी इंचार्ज के पद पर प्रमोद ने चार्ज नहीं लिया है। इस चौकी के पूर्व प्रभारी ही कार्य संभाल रखा है। स्वास्थ विभाग की इन पर  नजर है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


जानकारी के अनुसार उन दोनोंं  सिपाही के संपर्क में जो आये हैं, उन पुलिस कर्मियों की लिस्ट बनाई जा रही है। बता दें कि सौरभ सिंह का 2 दिन पहले ही कासना थाने से नोएडा के 58 थाने में ट्रांसफर हुआ है। उन्हें थाने की पीआरबी पर तैनात किया गया है। सिपाही में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर थाना कासना और थाना सेक्टर 98 में हड़कंप मचा हुआ है।                          


  एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार सौरभ के साथ-साथ दूसरे सिपाही को भी जिम्स में आइसोलेट किया गया है। दोनों की कोरोना जांच कराई गई है। इनके संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।