जनता कर्फ्यू पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस सतर्क, लोगों को दिया नसीहत

नोएडा।  आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर आज कमिश्नरेट पुलिस जिले में लोगों को एडवाइजरी देने के साथ कोरोना वाइरस से सर्तकता रखने की हिदायत दे रही है।



बता दें कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। आज रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर नोएडा कमिश्नरेट क्षेत्र में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देशन के अनुसार एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र की पुलिस भी सक्रिय है।


आज सैक्टर 127 ग्राम बख्तावरपुर और असगरपुर में थाना  प्रभारी योगेश मलिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी  विजय पाल सिंह और कांस्टेबल आसकिरण गुर्जर ने अपनी टीम के साथ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगो को एडवाइजरी जारी की औऱ आम जनता से अपील करते हुए सुझाये गए जनता कर्फ्यू का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करने लिए अपील की है। 


कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप लेे लिया है। इस वायरस से बचाव के लिए सावधानियां, सतर्कता पर जोर देते हुए आज रविवार, 22 मार्च को सुबह से शाम तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है। यह कदम देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।


 
     चौकी प्रभारी सेक्टर 127 विजयपाल ने बताया कि कर्फ्यू आम तौर पर गंभीर चुनौतियों से निपटने और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन की ओर से लगाया है। लेकिन यह जनता कर्फ्यू, आम कर्फ्यू से एकदम भिन्न है। इसमें लोग स्वेच्छा से एक दिवस के लिए अपने घर में रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा आम लोग भी बिल्कुल जरूरी होने पर बाहर निकल सकते हैं। लेकिन, चूंकि सवाल सभी देशवासियों की सेहत का है, मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए आज अपने घर में ही रहें।।