बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला ग्रीन शायर हाउसिंग सोसायटी में दो संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलने के बाद उसे आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है। दोनों कोरोना वाइरस से संक्रमित मां- बेटे हैं।
उधर, खबर मिलते ही जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व प्राधिकरण की टीम मुस्तैद हो गई और सोसाइटी को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 में स्थित निराला ग्रीन शायर हाउसिंग सोसाइटी में रविवार को मां बेटे को कोरोना वाइरस संक्रमित होने पर यहां सोसाइटी को सील कर घर-घर में जांच पड़ताल की जा रही है। यह सोसाइटी 25 मार्च शाम 7:00 बजे तक सील बंद कर दिया गया है। इस दरमियान सोसाइटी में निवासियों को बाहर जाने व बाहर से आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बताया गया है कि संक्रमित मां बेटे कुछ दिन पहले ही डेनमार्क से लौटे थे। डेनमार्क से लौटने के उपरांत उन्हें घर पर ही 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने की इजाजत दी गई थी और स्वास्थ्य विभाग केे टीम द्वारा उनके नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में अब तक कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या हो गई है। नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी, ग्रेटर नोएडा के बी ब्लॉक में अल्फा-1 की हाउसिंग सोसायिटी और निराला ग्रीनशायर सोसायटी सहित कोरोना पॉजिटिव केस के अन्य मामले सामने आए हैं।