ग्रेनो ग्रीन फाउंडेशन ने कूड़ा उठाने वाले को दिया राशन सामग्री

नोएडा।  ग्रेनो ग्रीन फाउंडेशन ने आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में कुछ कूड़ा उठाने वालों के बीच राशन वितरण किया। 



फाउंडेशन के सवरजीत सिंह ने बताया कि जिनके घर राशन नहीं है, उन्हें आटा, चावल, दाल, तेल साबुन का पैकेट दिया गया जिससे उनके लिए लॉक डाउन के समय का गुजारा हो सके और पलायन रुके।