एटा -हाथरस बॉर्डर पर डीएम/ एसएसपी ने बांटे खाने के पैकेट

एटा से अनेश कुमार की रिपोर्ट


***************************


एटा। जनपद एटा के डीएम, एसएसपी ने एटा-हाथरस बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर पेट्रोलिंग की और स्थिति का जायजा लिया।  उन्होंने जीटी रोड बॉर्डर के समीप रोते, बिलखते नागरिकों को रोडवेज बस में बैठाकर उनके गंतव्य तक भेजा।  इस दरम्यान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं ने लंच पैकेट वितरित किए। डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम ने सामुदायिक रसोई पर कैंप लगाकर खाने के पैकेट वितरित किए। लक्ष्मी एंटरप्राइजेज की पदमा शर्मा ने डीएम, एसएसपी को सौंपा ₹ 51000 की सहायता राशि का चैक।