आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने हेतु बहराइच के शहरी व देहाती क्षेत्र में तैनाती

**  भोजन/खाद्यान्न की व्यवस्था के लिए ली जायेगी ग्राम पंचायत, नगर निकाय, सी.एस.आर. एवं अन्य संसाधनों की सहायता


रिपोर्ट रमेश कुमार विश्वकर्मा/महिमा विश्वकर्मा


****************************************


बहराइच।


कोरोना वाइरस के मद्देनजर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि विभिन्न राज्यों/तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से आ रहे व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण अवश्य करा लिया जाये तथा उनकों भोजन/खाद्यान्न की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। इसके लिए ग्राम पंचायत, नगर निकाय, सी.एस.आर. एवं अन्य संसाधनों की सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा पलम्बर्स एवं इलेक्ट्रीशियन की आवश्यकता के अनुरूप सीमित संख्या में क्षेत्रों में बाॅटते हुए उन्हें पास निर्गत कर दिये जायें।



मुख्य सचिव द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि पास लेने हेतु कलेक्ट्रेट में भीड़ इकट्ठा न हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाये तथा ई-पास निर्गत किये जाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जाय। मुख्य सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि विभिन्न राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जनपदों से आ रहे व्यक्तियों को फूड पैकेट उपलब्ध करा दिये जायें एवं उन्हें यथाशीघ्र निर्धारित स्थानों/आश्रय गृहों में भेज दिया जाय।


शासन के निर्देश के क्रम में लॉकडाउन अवधि के दौरान जनसामान्य को मूलभूत आवश्यक सुविधाएं प्रदान किये जाने तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को भोजन, खाद्य वस्तुओं के वितरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों को पास निर्गत करने हेतु बहराइच शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों को जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा अधिकृत किया गया है।