22 मार्च को नोएडा मेट्रो व सिटी बस सेवा रहेगा बंद

नोएडा। नोएडा में कोरोना वाइरस का साफ असर दिख रहा है। आज नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा मेट्रो व सिटी बस सेवा को रविवार 22 मार्च को स्थगित रखने का फैसला लिया है।



प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने आज बताया कि 22 मार्च को नोएडा प्राधिकरण के नोएडा मेट्रो व सिटी बस सेवा स्थगित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इस बाबत बड़े पैमाने पर जन सुविधाओं को बंद करने का दौर चल रहा है।