नोएडा। वर्ष में 100 घंटे हर सप्ताह 2 घंटे सफाई अभियान के संकल्प को पूरा कर रहे नोएडा सेंचुरी आपर्टमेंट के निवासी।
सेंचुरी आपर्टमेंट के निवासी अपनी स्वच्छता शपथ के अनुसार सफाईगिरी अभियान को जारी रखे हुए हैं क्योंकि हम सभी ने शपथ ली थी कि हर सप्ताह में 2 घंटे सफाई अभियान में भागीदारी करेंगे, फिर चाहे किसी गांव शहर या अपने सेक्टर में हो।
आज भी सेंचुरी अपार्टमेंट के निवासियों ने पीपल के पेड़ के नीचे रखी मूर्तियों, हवन सामग्री और ग्रीन बेल्ट पार्क में सफाई की। बच्चों ने छोटे-छोटे संदेश भी दिए कि हम लोग गंदगी से बचते हैं और हमारे बड़े लोग धर्म के नाम पर या मूर्ति खंडित होने के नाम पर भगवान को गलियों में क्यों फेंक देते हैं। पेड़ों के पास क्यों फेंक देते हैं ? हम सभी को अपनी सोच बदलनी होगी। यह बदलाव तभी होगा जब हम सब बदलेंगे। हम बदलेंगे युग बदलेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रितु गुप्ता और नीलम पांडे ने लोगों को घर-घर जाकर चेक किया कि आप गीला और सूखा कूड़ा अलग कर रहे हैं नहीं कर रहे हैं और गीले और सूखे कूड़े के बारे में बताया भी। उन्होंने देखा कि कूड़े गाड़ी वाले को कौन कूड़ा अलग-अलग करके दिया जा रहा है या नहीं। कौन मिक्स कर रहा है और कौन कंपोस्ट का प्रयोग कर रहा है?