सेक्टर 49 पुलिस ने सहायिका के चोरी को 12 घंटे में किया खुलासा

नोएडा। घर से घरेलू सहायिका द्वारा चोरी किये गये आभूषण व नगदी का थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया खुलासा।


घरेलू सहायिका के कब्जे से 5,67,650 रूपये, 02आई कार्ड, मोबाइल फोन तथा सोने व चांदी के आभूषण बरामद हो गए हैं।