सीपी ने पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ की गोष्ठी, दी नसीहत


नोएडा। आज पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क के ऑडिटोरियम में जनपद के सभी चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस के नए दायित्वो एवं जनता की अपेक्षाओ, जनता के प्रति शिष्टाचार, उच्च कोटि के व्यवहार के विषय में अवगत कराया गया।


पुलिस आयुक्त द्वारा गोष्ठी में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को अच्छे टर्न आउट, अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के दृष्टिगत जनकेन्द्रित सेवाएं प्रदान करने व अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता से अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से नशीले पदार्थो की बिक्री पर नियंत्रण, पार्किंग स्थलों पर गुडगर्दी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।