नोएडा। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पहले लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर बुलाता था और बाद में उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर वसूली करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यो को सेक्टर 37 के चौराहे से गिरफ्तार किया है और उनसे एक लाख भी बरामद किए हैं। इस गिरोह के सदस्यों ने सलारपुर निवासी मनीष कुमार को ब्लैकमेल कर वसूले थे। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी प्रयास शुरू कर दी है।
कोतवाली 39 पुलिस की गिरफ्त में खड़े धीरेंद्र कुमार और शिवानी हनी ट्रैप गैंग के सदस्य हैं, जो अपने साथियों निशा, खुशी, गिरीश चंद्र साथ मिलकर सलारपुर निवासी मनोज कुमार मंडल को उधार के पैसे वापस देने के बहाने से बुलाया। निशा उसे गिरीश चंद के फॉर्म हाउस पर ले गई जो यामहा चौराहे के पास है और बातों-बातों में निशा ने उसके नशीला पदार्थ खिलाया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई और उसे बलात्कार के केस में फँसाने डर दिखाकर पाँच लाख की मांग की।
जब मनीष ने पैसे देने से माना किया तो उसके साथ मारपीट गई। बाद में यह मामला एक लाख रुपये में तय हुआ। मनीष ने अपने पुत्र को फोन करके बुलाया और एक लाख दिये। इसके बाद मनीष कुमार मंडल को इस गैंग ने मुक्त कर दिया था। लेकिन मनीष ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों की।
मनीष कुमार शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के सदस्यों को मिलने के लिए सैक्टर 37 चौराहे पर बुलाया। जहां पर शिवानी और धीरेंद्र पहुंचे। पुलिस ने मौके से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान धीरेंद्र ने बताया कि वह एक हनी ट्रैप गैंग चला रहे हैं, जिसके सदस्य गरीशचंद, निशा, शिवानी, खुशी और वह स्वयं है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।