मकान मालकिन से रेप कर व अश्लील वीडियो बनाकर सिपाही करता रहा ब्लैकमेल, रिपोर्ट दर्ज

**  आरोपी सिपाही जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले के थाने में है तैनात


फर्रूखाबाद। मकान मालकिन के साथ रेप कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले सिपाही के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला रंग साजन निवासी संदीप कुमार की पत्नी ममता ने जनपद बुलंदशहर थाना अहमदगढ़ के ग्राम खुसरूपुर निवासी सिपाही नीरज चौधरी पुत्र वीरपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।



सिपाही नीरज वर्ष 2017 में कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात था उसी दौरान नीरज ममता के घर पर किराए पर रहा। ममता का पति से मतभेद चल रहा था इस बात की जानकारी होने पर नीरज ने ममता को मदद करने का आश्वासन दिया और ममता की बिना मर्जी से पुलिस का रौब दिखाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। आये दिन उसका शारीरिक शोषण करने लगा जब ममता ने विरोध किया तो नीरज ने धमकी दी कि यदि मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारे गंदे वीडियो वायरल कर देंगे।


नीरज ने ममता से रुपयों की मांग कर उससे 2 लाख रुपये वसूल कर लिए। बदनामी के कारण ममता ने इस बात की शिकायत नहीं की। नीरज का तबादला जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा थाने हो जाने के बावजूद भी अक्सर नीरज देर रात ममता के घर आता-जाता रहा और उसे धमकाकर बलात्कार करता रहा।


12 जनवरी की रात करीब 10 बजे नीरज ममता के घर गया और जबरन दुष्कर्म किया जाते समय नीरज ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपयों की मांग की। जब ममता ने रुपए देने में असमर्थता जाहिर की तो नीरज ने ममता के सोने की चैन जंजीर तोड़ ली। चीख-पुकार सुनकर उसके पति ने बचाया।


नीरज जाते समय ममता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे गया। ममता घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली फतेहगढ़ गई, पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। परेशान हो जाने पर ममता ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई।
पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी नीरज चौधरी के खिलाफ धारा 376, 386, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज राजेन्द्र चौधरी को दी गयी है|