कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी क्राइम अशोक कुमार सिंह से मिलकर जेवर किसानों पर फर्जी मुकदमों पर किया रोष जाहिर

नोएडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज मलिक के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सूरजपुर स्थित कमिश्नर कार्यालय पर डीसीपी क्राइम अशोक कुमार सिंह से मिला और जेवर में पुलिस द्वारा किए गए एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों पर फर्जी मुकदमों को लेकर अपना विरोध दर्ज किया । 



इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने कहा कि  एयरपोर्ट के नाम पर भय का माहौल बना कर किसानों से जबरदस्ती जमीन ली गई और जिन लोगों ने अपनी जमीन के  मुआवजा ज्यादा की मांग की उन लोगों पर दबाब के लिए मुकदमे लगा दिए गए। इससे आज जेवर क्षेत्र में भय का माहौल है। हम कांग्रेस के लोग मांग करते हैं कि निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए और प्रभावित गावों में शांति कायम की जाए ।


प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू ,प्रदेश सचिव विदित चौधरी ,पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया ,जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ,ऐ आई सी सी सदस्य अजित दौला ,पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र नागर ,किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तालान ,अशोक शर्मा ,नवीन नागर ,राम भरोसे शर्मा ,शाहिद खान ,धारा सिंह सहित कई साथी उपस्थित रहे।