नोएडा। नोएडा झुगी -झोपडी सेवा उत्थान समिति संयुक्तमोर्चा की एक बैठक सेक्टर 10 के पार्क में उदय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे सत्यापन के संदर्भ में हो रहे गलत फ़हमियों को दूर करने का प्रयास किया गया और कहा गया कि प्राधिकरण भरे फर्मो को मोके से आधार कार्ड लिंक कर रहा है, जिससे गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे। साथ ही जो लोग फार्म नही भरे हैं उनके लिये जल्द ही प्रधिकरण से वार्ता कर फार्म निकलवाया जाएगा। सरकार की घोषणा है कि जिसको मकान नहीं, सभी को मकान दिया जाय। फॉर्म भरने से जो बंचित हैं, उनको जल्द ही मौका मिलेगा।