जेवर में 4 शराब तस्कर पकड़े गए, बिहार ले जा रहे 42 पेटी शराब बरामद

नोएडा।  थाना जेवर पुलिस द्वारा गुरुवार को टोल जेवर पर चैकिंग के दौरान सबौता टोल के पास से गाडी जायलो नं0 एचआर 32 डीआर 2699 में सवार 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।



बरामद गाडी से 42 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व दो फर्जी नं0 प्लेट नं0 एचआर 39 सी 7900 व बीआर 03 पी 6846 बरामद हुई है। वे शातिर किस्म के अपराधी हैं जो रास्ते मे फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर शराब की तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे।


बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0सं0 93/2020 धारा 63 आ0अधि0 व 420/482 भादवि थाना जेवर पर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1.दीपक पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बुराना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा।
2.अमन पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम शिवाहा थाना व जिला जीन्द हरियाणा।
3.सन्दीप पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजाना कलाँ थाना बिल्लू खेडा जिला जीन्द हरियाणा।
4.मोहित पुत्र महावीर निवासी रजाना कला थाना बिल्लूखेङा जिला जीन्द हरियाणा को पुलिस हिरासत लिया गया। 


बरामदगी का विवरणः
1. एक गाङी जाइलो नं0 यूपी 32 डीआर 2699 
2. फर्जी नम्बर प्लेट एचआर 39 सी 7900 व बीआर 03 पी 6846
3. 20 पेटी पव्वा अग्रेजी शराब
4. 22 पेटी बोतल अंग्रेजी शराब।