एसएससीए का 4 फरवरी को वसंत महोत्सव कार्यक्रम इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में , 9वीं अंतर विद्यालय लोकनृत्य का आयोजन

नोएडा। बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनके सर्वागीण विकास के लिए सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट पिछले 9 वर्षों से शहर में निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है। इसी क्रम में
सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA)नोएडा बसंत महोत्सव के उपलक्ष में नौंवा अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 फरवरी 2020, दिन मंगलवार में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर - 6 नोएडा में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।



गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है
 प्रथम वर्ग में पब्लिक स्कूल एवं दूसरे वर्ग में सरकारी एवं एनजीओ द्वारा संचालित विद्यालयों को रखा गया है ।


आज प्रेस वार्ता में श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन ने बताया इस वर्ष भी दोनों ही वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे एवं सभी विद्यालय के प्रतिभागियों को प्रतिभाग पत्र दिए जाएंगे ।


इस वर्ष 15 विद्यालयों के लगभग 180 छात्र-छात्राएं नौवें अंतरविद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुनीता खटाना ने बताया इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति विद्यालयों द्वारा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे नोएडा बसंत महोत्सव के नौवें अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रद्धा पांडे जी ACP जोन-1 नोएडा एवं सम्मानीय अतिथि OSD नोएडा अथॉरिटी श्रीमती इंदु प्रकाश सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं श्री राजीव त्यागी जी महाप्रबंधक नोएडा अथॉरिटी उपस्थित रहेंगे । 
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम कई सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हो रहा है। सहयोगी संस्थाओं में सर्वप्रथम नोएडा प्राधिकरण ,लायंस क्लब नोएडा एलिट 
डिस्ट्रिक आदि।


इस मौके पर कोऑर्डिनेटर इंदिरा चौधरी, प्रेसिडेंट विमलेश शर्मा ,वाइस प्रेसिडेंट त्यागराजन, कैसियर कुच्छल, सुनीता , कंचन, संतोष के अलावा सहयोगी संस्थाओं से विनय सिसोदिया अनुराधा भाटिया 
 दिनेश भारद्वाज ज्वाइंट सेक्रेट्री (एस एस सी ए) आदि उपस्थित रहे।