** एमिटी उत्सव के प्रहसन, शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता, मूक अभिनय प्रतियोगिता एवं पेटिंग में छात्रों ने लिया हिस्सा
नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय 35 वें एआईयू नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव’’ में कार्यक्रम के अंर्तगत आज चतुर्थ दिन प्रहसन, शास्त्रीय गीत गायन प्रतियोगिता, मिमिक्री प्रतियोगिता, पश्चिमी गीत गायन प्रतियोगिता, स्पाट फोटोग्राफी एंव स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कार्टुनिंग प्रतियोगिता एंव सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 90 विश्वविद्यालयों से आये विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। विदित हो कि एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित एमिटी उत्सव के आखरी दिन 07 फरवरी को विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रहसन प्रतियोगिता के विभिन्न 14 विश्वविद्यालयों जैसे श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय, अलग्गपा विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय, एमडी विश्वविद्यालय रोहतक, एसएनडीटी वूमेन विश्वविद्यालय आदि द्वारा हिंदी या प्रादेशिक भाषाओं में प्रहसन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने समाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए विभिन्न समाजिक मुद्दों सहित बलात्कार, भष्ट्राचार, प्रशासनिक व्यवस्था, राजनिती एंव इतिहास पर प्रस्तुती दी। मणिपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ट्रैफिक नियम परबढ़े जुर्माने पर तो गुवाहाटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने लिंग भेदभाव को बताते हुए महिलाओं पर अत्याचार, दहेज कुप्रथा को दर्शाया है। भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रतिभागी छात्र अमित अहिरवाल ने कहा कि प्रहसन प्रतियोगिता के जरीए समाज की उन समस्याओं को उजागर करने का प्रयास किया गया जिसे अब तक अनदेखा किया गया। उन्होनें कहा कि प्रहसन के जरीए वे समाज में समाजिक समरसता, एंव शिक्षा के महत्व का संदेश देना चाहते है। इस प्रहसन प्रतियोगिता में दूरदर्शन के ड्रामा निर्माता श्री राजीव राज श्रीवास्तव, फिल्म निर्माता एंव कलाकार डा वेंकट गौडा एंव कलाकार एंव कला प्रशिक्षक श्री रिषी राज शर्मा निर्णायक मंडल में शामिल थे।
शास्त्रीय एकल गीत प्रस्तुत प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय, मैसूर विश्वविद्यालय, विश्व भारती विश्वविद्यालय, इंदिरा कला म्यूजिक विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय, दयालबाग एजुकेशनल विश्वविद्यालय आदि टीमों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा हिंदुस्तानी या कर्नाटक विधा के शास्त्रीय गीत प्रस्तुत करने थे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सुमिरन कर मन राम नाम को, विनती करत पैयां पड़त तोरी पिहरवा सहित प्रादेशिक गीत भी प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त पश्चिमी एकल गीत प्रस्तुत प्रतियोगिता में भी कुल 15 टीमों ने पंजाबी विश्वविद्यालय, राजा मानसिंग संगीत एंव कला विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय आदि से प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया और अंग्रेजी भाषा में गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कलाकार श्री अनिल चैरसिया, श्री अरविंद सिंह, एंव श्री मृणाल कुमार पाठक निर्णायक मंडल में शािमल थे।
कार्टुनिंग प्रतियोगिता के अंर्तगत छात्रों को समाजिक राजनितिक विषय पर समाज पर प्रभाव डालने वाले कार्टुन का निर्माण करना था जिसके लिए उन्हें ढाई घंटे का समय दिया गया था। इस प्रतियोगिता में मैसूर विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, एवएनबी गढ़वाल, बुदेलखंड विश्वविद्यालय सहित कुल 15 ंसस्थानों के प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में फाइन आर्ट कलाकार श्री त्रिभुवन कुमार देव, श्री जय प्रकाश त्रिपाठी एंव श्री बिपिन कुमार निर्णायक मंडल मे शािमल थे। ऑन स्पाॅट पेंटिंग प्रतियोगिता के अंर्तगत 15 संस्थानों ने छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें छात्रों को ‘‘ प्राकृतिक शिक्षण’’ विषय दिया गया जिसमें छात्रों को पेटिंग बनाने हेतु ढाई घंटे का समय दिया गया।
आज सबसे बेहतरीन मूक अभिनय प्रतियोगिता (उपउम) का आयोजन भी किया गया जिसमें गुजरात के महाराजा कृष्णाकुमारसिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय, जबलपुर की रानी दुर्गा देवी विश्वविद्यालय आदि के छात्रों ने प्रस्तुत दी। गुजरात के महाराजा कृष्णाकुमारसिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय के छात्र शक्ती सिंह परमार ने कहा कि मूक अभियन का कलाकार सदैव संर्घष करता है। अभी भी देश में इस कला को लेकर जागरूकता या कला की उतनी ख्याती नही है। इस अवसर पर जबलपुर की रानी दुर्गा देवी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अतुलनीय भारत पर प्रस्तुती दी गई। जिसमें उन्होनें भारत की अतुलनीय विविधता को दर्शाया और यह भी दिखाया की जैसी संवेदना रिश्तों को लेकर भारत में देखने को मिलती है वैसी पूरे विश्व में कही नही है। हमारे देश में निर्जीव चीजों से भी आत्मीय जुड़ाव होता है।
इस अवसर पर एमिटी के शिक्षकगण एंव छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ़ उठाया गया।