डॉ रामलखन चौरसिया "वागीश "को मिला वर्ष 2020 का 'हरिवंशराय बच्चन सम्मान'
----------------------------------------------------------------------------
प्रयागराज। 02/02 /2020 को प्रयाग राज ,संगम माघ मेले में स्थित श्री देवरहवा बाबा सेवाश्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ की 20 सवें अधिवेशन में अवध साहित्य अकादमी द्वारा 2020 का 'हरिवंशराय बच्चन सम्मान 'डॉ रामलखन चौरसिया "वागीश " को ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्र ,मुख्य अतिथि श्री के पी श्रीवास्तव (आई पी यस )अध्यक्षता कर रहे ,श्री मनोज कुमार झा (आई पी यस )के हाथों अंगवस्त्र के साथ अर्पित किया गया ।
ज्ञात हो कि उक्त सम्मान वागीश के बहुचर्चित खंडकाव्य "मेरी माला " पर दिया गया है ।
उक्त अवसर पर पुस्तक मेरी माला का अंश भाग ,श्रोताओं की मांग पर प्रस्तुत करते हुए डॉ रामलखन चौरसिया वागीश ।