वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष त्रिपाठी नेशनल अवार्ड से हुए सम्मानित

नोएडा। शहर के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष  त्रिपाठी को एनसीईआरटी गोल्डेन जुबली फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित 16वें ऑल इंडिया चिल्ड्रेन आडियो - वीडियो फेस्टिवल में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। अम्बरीष त्रिपाठी नोएडा नवभारत टाईम्स से संवाददाता पद पर कार्यरत हैं।



उन्हें ये सम्मान प्री प्राइमरी कैटिगरी में "मन के भोले भाले" कार्यक्रम के लिये दिया गया,  जिसमें इसे बेस्ट वीडियो प्रोग्राम के लिए चुना गया।