ठगी का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है नोएडा

नोएडा। नोएडा ठगी का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। कई बड़े ठगी का खुलासा होने के बाद भी जिला पुलिस प्रशासन, खुफिया विभाग इस पर लगाम लगाने में नाकाम है। इसमें वे लोग ठगे जा रहे हैं जो बेरोजगारी की मार से पीड़ित हैं। ठग गिरोह इसका फायदा उठाकर मालामाल बनते जा रहे हैं। 



 एक बार फिर नोएडा में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक युवकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा ठगने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार युवकों ने सेक्टर 20 थाने में शिकायत की है। ठग गिरोह ऑफिस में ताला जड़कर फरार हैं। 


बताया गया है कि नोएडा की एक कंसलटेंट एजेंसी ने विज्ञापन देकर बेरोजगार लोगों को बुलाया  था। उन सभी से 30 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक वसूल किये गए। उन युवकों को बुधवार को दिल्ली व चेन्नई एयरपोर्ट से सभी  विदेश जाना था। जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका टिकट रद्द होने की बात कही गई। वे दिल्ली एयरपोर्ट से लौटकर नोएडा पहुंचे और कोतवाली सेक्टर-20 थाने में आपबीती बताई। हालांकि मुख्य आरोपी कंपनी के दफ्तर से रफूचक्कर हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने एक रिसेप्शनिस्ट और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।
 ठगी के शिकार अधिकतर पीड़ित पूर्वांचल व बिहार के रहने वाले बेरोजगार हैं। पीड़ितों ने कहा कि कुछ महीने पहले फेसबुक पर एक विज्ञापन डाला गया था। इसमें नोएडा स्थित सेक्टर-3 के एफ ब्लॉक की कंपनी फिरोज इंटरप्राइजेज ट्रेवेल्स एंड कंसलटेंसी की तरफ से मलयेशिया, ओमान, मालदीव और दुबई में नौकरी दिलाने का दावा किया गया था। विज्ञापन में बताया गया था कि सिविल व कंस्ट्रक्शन जैसे ऑपरेटर, वेल्डर आदि की नौकरी दी जाएगी। 


नोएडा में इस तरह के फर्जीवाड़े नई नहीं है। नोएडा में सैकड़ों की संख्या में इस तरह की फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियां और कॉल सेंटर चल रहे हैं जहां से नौकरी, इंश्योरेंस, टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर देश व विदेश में ठगी की जा रही है। कुछ महीने पहले ही सेक्टर-10 में एक केंद्रीय मंत्री के नाम पर ठगों ने प्लेसमेंट एजेंसी खोली थी। इसमें नौकरी के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी कर ली। अब तक उसका कुछ पता नहीं चला।


नोएडा के एक दर्जन ऐसे सेक्टर हैं जहां इस तरह से फर्जीवाड़ा हो रहा है। एक बिल्डिंग में किसी एक फ्लोर को जालसाज किराये पर ले लेते हैं। वहां इंटीरियर डेकोरेशन कर कुछ कंप्यूटर रखकर ऑफिस की शक्ल देते हैं। फिर इसकी आड़ में टेली कॉलिंग या विज्ञापन देकर लोगों से संपर्क कर उनसे ठगी करते हैं। शहर में सेक्टर-2, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 15, 18, 57, 58, 59, 60, 62, 63, 64, 65, 67 व एक्सप्रेस के आसपास कई बिल्डिंगों में फर्जी कंपनियां चल रही है। इन सेक्टरों में पहले भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े के खुलासे किए हैं। 
बहरहाल, हर साल इस तरह की घटनाएं घटती जा रही है। सरकारी तंत्र के ढुलमुल रवैये के फायदा जालसाज खूब उठा रहे हैं।