नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष सूबे यादव के पिता स्वर्गीय तेजपाल यादव की छठी पुण्यतिथि पर सेक्टर 122 में कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सपा एमएलसी राकेश यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय तेजपाल यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हवन पूजन के उपरान्त जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गए । कार्यक्रम में आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारा देर शाम तक अनवरत जारी रहा।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, अशोक चौहान,मनोज चौहान, जय सिंह यादव, विजय यादव, बबलू चौहान, कालू यादव, सुभाष यादव, लोकपाल प्रधान, ऋषिपाल चौधरी, ओमवीर यादव, यतेंद्र कसाना, बब्बू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।