नोएडा। सेक्टर 51 में सिटी सेंटर से सैक्टर 71 जाने वाले रोड को बंद करने के एवज़ में आज होशियारपुर के व्यापारियों और उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मिलकर एक विशाल प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन ने बताया पिछले 20 दिनों से रोड बंद कर दिया गया है जिससे यहाँ के दुकानदार बहुत ज़्यादा परेशान हैं क्योंकियहाँ कोई भी ग्राहक नहीं आ पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को बंद करने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि भी मार्ग पर काम नहीं चल रहा है।
यहां मार्केट के दुकानदारों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ समय बाद ही नोएडा के आला अफ़सर मौक़े पर पहुँच गए और जाम खुलवाने का प्रयास किया, परंतु सभी दुकानदारों ने मिलकर यही कहा कि पहले ये रास्ता खोला जाए फिर हम ये जाम भी खोल देंगे।
सेक्टर 24 थाने के प्रभारी ने कहा कि ये कट वास्तव में ग़लत है और इसे हम एक घंटा में खुलवा देंगे । पुलिस अधिकारी के समझाने के बाद और एक घंटे का समय माँगने के बाद व्यापारियों का ग़ुस्सा शांत हुआ । पुलिस प्रशासन द्वारा सजगता दिखाते हुए 20 मिनट में ही कट खुलवा दिया गया। सभी व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से होशियारपुर के व्यापारी प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग, जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल, ऋषभ जैन, मनीष शर्मा व सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए । रास्ता खुलने के बाद सेक्टर 51 के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया।