शिव सरन चौरसिया ने क्विज प्रतियोगिता जीता

महाविद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में शिव सरन चौरसिया
रहे विजेता
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌 


बाँध शीतल इन आशाओं को
तनिक धीर धरो तुम जीतोगे,
लगाकर हौंसलों के पँख अब
क्षितिज पर लकीर तुम खींचोगे |


माना है यह पथ पथरीला
मोती तो दुर्लभ होते हैं,
मंज़िल चूमती हैं कदम जिनके
निश्चय उनके दृढ होते हैं |


ये पथ तुम्हे अब पहचानेगा
कितने कर्मठ तुम हो योगी,
कुछ कांटे खुद मुरझा देगा
तुम हो अड़िग बेसब्र रोगी |


पैसों के छलावे से हटकर
ख़ुशी के सपने बनाओ तुम,
हृदय की कोमल धराओं में
मधुर फल बाग़ान लगाओ तुम ||



 शिव सरन चौरसिया, छात्राध्यापक बी.एड. प्रथम वर्ष, MLK (PG) कॉलेज बलरामपुर, महाविद्यालयी क्विज प्रतियोगिता के विजेता रहे। 
साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजयी शील्ड और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। उन्हें हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।