सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर 6 कारें,1 टेम्पो व 3 मोटरसाइकिल किया बरामद

नोएडा। आज सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस ने दोपहर मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त कर उसके निशानदेही पर 6 कारें, एक टेम्पो और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया है।



मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 24 पुलिस ने सहदेव उर्फ अजय पुत्र सुखदेव साहनी गांव मझौल, थाना चेरिया बरियारपुर जिला बेगूसराय बिहार, हाल पता फ्लैट नंबर यूजी 2 सेक्टर 121 गढ़ी चौखंडी जिसे मोरना चौकी के पास सेक्टर 35 से गिरफ्तार किया गया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर  उसकी निशानदेही पर कुल 6 कारें, एक टेंपो, तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।  साथ ही चोरी करने के उपकरण, स्केनर व्टूल्स  भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय में पेश किया जा रहा है।