सीटू ने गांधी के बलिदान दिवस को सद्भावना व संघर्ष दिवस के रूप में मनाया, प्राधिकरण को किया घेराव

नोएडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस को सीटू कार्यकर्ताओं ने सद्भावना व संघर्ष दिवस के रूप में मनाया और पथ विक्रेताओं के उत्पीड़न पर पुलिस उपायुक्त व प्राधिकरण कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया।



 30 जनवरी 2020 शहीद दिवस ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी’’ की पुण्य तिथि के अवसर पर इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सैक्टर-6 नोएडा पार्क में आम सभा कर उन्हें याद कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दिये जाने के पश्चात् रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेताओं के ऊपर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस द्वारा किये जा रहे दमन शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार व रोजी-रोटी पर हमले के खिलाफ प्राधिकरण व पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर पुलिस उपायुक्त एव नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को सम्बोधित ज्ञापन देकर मांग किया कि रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के दुकानदारों को संविधान कानून एवं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर उत्पीड़न कर उजाड़ने/हमले की कार्यवाही पर तुरन्त रोक लगाई जाये। साथ ही साफ चेतावनी भी दी गई यदि उत्पीड़न नहीं रूका तो कभी भी किसी वक्त फिर से आन्दोलन शुरू कर पुलिस उपायुक्त व नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।


इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित  करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस ऐसे समय में मनाया जा रहा है जब हमारा देश इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। भाजपा  की मोदी सरकार देश की जनता पर फांसीवादी शिकंजा कश कर गांधी के विचारों की हत्या कर रही है। आज देश व संविधान खतरे में है, लोकतन्त्र खतरे में, धर्म निरपेक्षता खतरे में, लोकतांत्रिक तरीके से अभिव्यक्ति के अधिकार खतरे में इसलिए एकजुट होकर विरोध कार्यवाहियों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार की घोर जनविरोधी और कारपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था मेें सुस्ती छाई है। नये रोजगार तो दूर चारो ओर भीषण बेरोजगारी है। महंगाई आसमान छू रही है, किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। मजदूर न्यूनतम वेतन से वंचित हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र को बर्बाद किया जा रहा है, श्रम कानूनों को उद्योगपतियों के पक्ष में बदला जा रहा है, रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के दुकानदारों पर कानून को ताक पर रखकर उजाड़ा जा रहा है। ऐसे हालत के खिलाफ जनता आवाज न उठा सके अपने अधिकारों और मांगों को लेकर मजबूती से संघर्ष ना कर सके इसके लिए भाजपा ने साम्प्रदायिक आधार पर फूट डालने के लिए सी.ए.ए., एन.पी.आर.एन.आर.सी जैसे कानून बनाये जा रहे हैं जो भारतीय गणराज्य के हमारे संविधान द्वारा स्थापित धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक आधार पर चोट करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे हालत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।


इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव राम सागर, जिला सचिव भरज डेन्जर, विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष राम स्वारथ, जिला उपाध्यक्ष, पूनम देवी, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के नेता भीखू प्रसाद, मन्जू राय, रामेश्वर स्वामी, बटेश्वर मिश्रा, रामदीन, रवीन्द्र कुमार शाह, राम गोपाल, सपना देवी, हरि गुप्ता, कुसुम लता, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, जनकल्याण मंच के नेता ब्रह्मपाल सिंह व अमर सिंह परिहार, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, सेहना आदि ने सम्बोधित किया।


सीईओ नोएडा व कमिश्नर को दिया गया पत्र


--------------–------------------------------------


सेवा में,
श्रीमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी/चेयरमैन महोदय,
नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
सेक्टर-6, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर


एवं


श्रीमान अध्यक्ष/सचिव
नगर पथ विक्रय समिति नोएडा प्राधिकरण
(सामान्य प्रशासन विभाग)


एवं


श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय
जनपद-गौतमबुद्ध नगर


एवं


श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय
नौएडा गौतमबुद्ध नगर


विषय: संवैधानिक व्यवस्था और कानून को ताक पर रखकर प्राधिकरण/पुलिस द्वारा पथ विक्रेताओं पर किये जा रहे अत्याचार व उनकी रोजी-रोटी पर हमलों पर तुरन्त रोक लगवाने हेतु ज्ञापन/पत्र।


महोदय,


अनुरोध यह है कि पथ विक्रेता कानून व माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेशों का पुनः पालन कराने हेतु पथ विक्रेताओं द्वारा गत दिनों किये गये आन्दोलन के दौरान प्राधिकरण व प्रशासन के साथ बनी सहमति को तोड़कर पुलिस द्वारा एक तरफा तरीके से रेहड़ी-पटरी व फुटपाथ के दुकानदारों का उत्पीड़न कर जबरन दुकानों को बन्द करवाकर दुकानदारों के साथ गाली-गलौच व मारपीट और उनके सामान को तोड़ा-फोड़ा जा रहा है और उक्त अनुचित कार्य में पिछले दिनों में तेजी आयी है।


श्रीमान जी पुलिस/प्राधिकरण कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि हमें ऊपर से आदेश है कि शौचालय  व चैराहे के 100 मीटर तक रेहड़ी-पटरी व फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेगी और कहीं स्वच्छता अभियान के  नाम पर हटाया जा रहा है। यदि प्राधिकरण/पुलिस विभाग द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी हुआ है तो उसे संशोधित किये जायें क्योंकि पथ विक्रेताओं के दुकान लगाने के स्थान पर अधिकांश मार्किटों में शौचालयों का निर्माण कर दिया गया और नौएडा की बनावट के हिसाब से कदम-कदम पर चैराहे हैं फिर भी हमारी यूनियन/पथ विक्रेता काली सड़क व मुख्य मार्ग से हटकर फुटपाथ के किनारे दुकान लगाकर अपना रोजगार करते हैं और हमारी यूनियन यातायात व कानून और सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग करती है।


एक और बात प्राधिकरण व पुलिस द्वारा कही जा रही है कि वेन्डर जोन बना दिये गये हैं उसमेें लगाओ जबकि अभी वेन्डर जोन बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है उसका काम प्राथमिक स्तर पर है। वर्ष 2018 में लिए गए लगभग 8000/- आवेदनों में से सिर्फ 3200/- लोगों का ड्रा सम्पन्न हुआ तथा 8 से 10 हजार लोगों के आवेदन अभी लिए जाने बाकी हैं। उक्त पर हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि जिन वेन्डर को स्थान आवंटित हो गया है उन्हें वेन्डर जोन में शिफ्ट कर दें। शेष लोगों को अपने स्थान पर कार्य करने दिया जाये या पूरी मार्किट को एक साथ शिफ्ट कर दें उसमें जिन वेन्डर्स का आवेदन नहीं है उनका मौके पर फार्म भरकर उन्हें भी लाइसेंस जारी कर दिया जाए या पहले सभी पथ विक्रेताओं का सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए उसके बाद शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाये।


श्रीमान जी पथ विक्रेता अधिनियम-2014 की धारा-3 में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी पथ विक्रेता को उपधारा-1 के अधीन विनिष्टि सर्वेक्षण के पूरा होने और उन्हें विक्रय प्रमाण पत्र जारी होने तक बेदखल नहीं किया जाए और पुनः स्थापित होने तक यथा स्थिति बनाई रखी जाये उक्त पर सर्वोच्च न्यायालय के भी आदेश हैं।


श्रीमान जी आपसे प्रार्थना है कि सभी संवैधानिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन कर प्राधिकरण व पुलिस कार्यवाही कर रही है वह पूरी तरह से अनुचित है जिस पर पूर्ण रूप से रोक लगाना जरूरी है। साथ ही आपसे अनुरोध है कि 8 जनवरी 2020 को हड़ताल कर धरना प्रदर्शन के माध्यम से दी गई सभी मांगों को पूरा किया जाये। उक्त की छाया प्रति आपके अवलोकनार्थ साथ संलग्न है तथा गत दिनों बनी सहमति के अनुसार वर्ष 2018 में आवेदन करने से छूट गये पथ विक्रेताओं के शीर्घ आवेदन लिया जाये।


अतः श्रीमान जी हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारी मांगों/समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही हम आपको यह भी अवगत कराना चाहते हैं कि यदि उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं रूकी और हमारी मांगों/समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नोएडा के पथ विक्रेता प्राधिकरण के समक्ष फिर से कभी भी अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरू कर देंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी व जवाबदेही आपकी होगी।


(गंगेश्वर दत्त शर्मा)
महामंत्री
पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन
गौतमबुद्ध नगर