डॉ रामलखन चौरसिया वागीश को मिलेगा 2020 का हरिवंशराय बच्चन पुरस्कार

2020 का हरिवंशराय बच्चन सम्मान डॉ रामलखन चौरसिया "वागीश "को मिलेगा
------------------------------------------------
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ द्वारा वर्ष 2020 का हरिवंशराय बच्चन सम्मान ,(वरिष्ठ साहित्यकार) डॉ रामलखन चौरसिया वागीश को देने का निर्णय लिया गया है ।



उक्त जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि यह सम्मान उनके बहुचर्चित पुस्तक खण्ड काव्य "मेरी माला " पर , माघ मेले में  स्थित देवरहवा बाबा सेवाश्रम में 2 फरवरी को होने वाले भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 20 वां वार्षिक पत्रकार सम्मेलन एवम सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा । उक्त अवसर पर देश भर के पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित रहेंगे ।