भाकिसं ने अपर पुलिस आयुक्त को पत्र देकर शहर की घटनाओं से अवगत कराया

नोएडा। भारतीय किसान संगठन के बैनर तले अपर पुलिस आयुक्त संकल्प शर्मा को एक ज्ञापन दिया। संगठन ने  क्षेत्र में हो रही हत्याएं, लूटपाट, चोरी एवं डकैती  आदि घटनाओं के संबंध में अवगत कराया।


  इस मौके पर जिला अध्यक्ष परविंदर यादव ने डीसीपी संकल्प शर्मा का नोएडा में पोस्टिंग होने पर भारतीय किसान संगठन की तरफ से स्वागत किया और जिला गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरी लागू होने पर भी भारतीय किसान संगठन ने स्वागत किया। 



डीसीपी संकल्प शर्मा जी ने कहा की क्षेत्र में हो रही घटनाओं एवं समस्याओं पर नियंत्रण रखने के लिए कमिश्नरी लागू हुई है। इसके मद्देनजर हर एक समस्या का वक्त रहते हुए निवारण किया जाएगा। उन्होंने संगठन से भी अपेक्षा की है कि वे कानून के दायरे में रहकर के सारे कार्य करेंगे।


इस मौके पर प्रमोद यादव प्रदेश प्रवक्ता, योगेंद्र यादव प्रदेश प्रभारी, सुंदर सिकंदरपुर मेरठ मंडल अध्यक्ष, संदीप बाला मेरठ मंडल उपाध्यक्ष, नौशाद चौहान, रवि रावत, रामनारायण पांडे, अभिषेक पंडित, अजय यादव, आदेश यादव, जीत प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।