नोएडा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक नोएडा के सेक्टर 33 स्थित कम्युनिटी सेंटर में जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सुंदर सिंह राणा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया उनकी यह नियुक्ति 3 वर्षो के लिए की गई है। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान, राष्ट्रीय महासचिव राकेश चौहान उपस्थित थे।
इस मौके पर सुंदर सिंह राणा से उम्मीद की गई कि वे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को आगे ले जाने का काम करेंगे और पच्छिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज को जोड़ने का काम करेंगे। इस पर सुंदर सिंह राणा ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।