19 जनवरी को होगी महिलाओं के आयामों को दर्शाते कैलेंडर 2020 की लांचिंग

महिलाओ के विभिन्न आयामों को दर्शाते 'कैलेंडर 2020' की लॉन्चिंग कल



लखनऊ। । महिलाओ के विभिन्न आयामों को दर्शाते 'कैलेंडर 2020 ' की लॉन्चिंग 19 दिसंबर को होगी। इसी संदर्भ मे आज हजरतगंज के विंग्स ऑफ़ फायर लाउन्ज मे फैशलव प्रोडक्शन हाउस ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।


विपिन अग्निहोत्री के कांसेप्ट पर आधारित इस कैलेंडर मे इस बात को दर्शाने की कोशिश की गयी है कि आज के इस युग में महिलाये न केवल हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है, साथ ही साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी अदा कर रही है।


इस मौके पर फैशलव की सीईओ दिव्या केसरवानी और मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम भट्ट ने बताया की इस कैलेंडर को बनाने मे २ महीने से भी ज़्यादा का समय लग गया लेकिन आज जब लॉन्चिंग का समय एकदम नजदीक है। हमें इस बात का गर्व है की हम समाज के लिए कुछ करने जा रहे हैं. मॉडल्स के चयन मे कंपनी के मुकेश कुमार ठाकुर और पवन अधिकारी ने काफी योगदान दिया. 


विंग्स ऑफ फायर लाउन्ज के डायरेक्टर शाहबुद्दीन खान जिन्होंने इस कैलेंडर मे खासा योगदान दिया, बताते हैं कि हमारा मकसद था उत्तर प्रदेश की उन महिलाओ को मंच मुहैया कराना जो ग्लैमर इंडस्ट्री मे कदम रखना चाहती है.


इस कैलेंडर मे गैलेक्सी मिस इंडिया यूनिवर्स शीतल सनस, तान्या उप्पल, मानसी जायसवाल, सलोनी श्रीवास्तव, सिम्बूल आसिफ, दीपा भाकुनी, मनाली सिंह, नेहा आहूजा, सोनाक्षी तिवारी, आकृति श्रीवास्तव और ख़ुशी दिखेंगी। मॉडल्स को कैमरे मे कैद किया है फोटोग्राफर देव सिंह ने।