व्यापारी की हत्या करने के सिलसिले में आये 3 बदमाश पकड़े गये

नोएडा। बीती रात यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने बुलंदशहर पुलिस के सहयोग से थाना खुर्जा क्षेत्र, बुलंदशहर  से 3 बदमाशों को दौरान मुठभेड़ गिरफ़्तार किया है। ये एक व्यापारी की सनसनीख़ेज़ हत्या करने की फिराक में थे।



पुलिस के मुताबिक ये बदमाश खुर्जा के एक व्यापारी की प्लॉट की विवाद में 15 लाख रुपये में हत्या करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। गिरफ़्तार बदमाशों पर कई अपराधिक मामले   दर्ज है और वेे कई बार जेल जा चुके हैंं। 
गिरफ़्तारी बदमाशों में
1-  सूर्य प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह , खुर्जा नगर बुलंदशहर 
2- सचिन पुत्र सुरेश कुमार , सिकंदरबाद , बुलंदशहर 
3-  राजू पुत्र नवाब सिंह , कोतवाली देहात बुलंदशहर हैं।


बरामद-
1-  एक पिस्टल 32 बोर
2- 2  सीमपी 315 बोर 
3-  कई कारतूस।