रागनी में धाक जमा रही सुषमा चौधरी को बदमाशों ने गोली मारी, अस्पताल में मौत

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा में  रागिनी गायकी से धाक जमाने वाली सुषमा चौधरी पर ग्रेटर नोएडा बीटा-2 के मित्रा सोसायटी के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने  ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें आनन-फानन में लोगों ने उसे कैलाश हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसकी कैलाश हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई.



पुलिस के मुताबिक उन्हें हत्या से जुड़े कई सुराग मिले हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मूलरूप से बुलंदशहर के जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली रागिनी गायिका सुषमा, मित्रा सोसाइटी में रहती थीं. सुषमा का चार साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था. वो फिलहाल गजेंद्र भाटी नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. सुषमा रागनी और लोकगीत आदि गाती थी.


मंगलवार को वो एक मुकदमे की पैरवी के लिए बुलंदशहर गई थीं. रात साढ़े आठ बजे के करीब जब वो मित्रा सोसाइटी पहुंचकर कार से उतर रही थीं. तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबतोड़ गोलियां दाग दी. उन्हें कैलाश अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि सुषमा 19 अगस्त को बुलंदशहर के मेहसाणा गांव में एक प्रोग्राम में गाना गाने गई थी. वहां पर उस पर जानलेवा हमला हुआ था. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर में हत्या की कोशिश का केस दर्ज है.


एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को सुषमा बुलंदशहर में पुलिस से कार्रवाई के लिए मिलने गई थी. जब वो लौटकर आई तो ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी के पास सुषमा को तीन-चार गोलियां मारी गईं. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस के पास कई ठोस सुराग हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.