यमुना एक्सप्रेसवे को जाम करने जा रहे 50 किसान गिरफ्तार

नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे को जाम करने जा रहे 50 किसानों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसानों को तहसील परिसर में रखा गया है। पुलिस ने किसानों को जमानत लेने के लिए कहा है लेकिन अभी किसान जमानत लेने के लिए तैयार नहीं हैं। दूसरी ओर यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी फोर्स तैनात किया गया है।


जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति से के पूर्व घोषित कार्यक्रम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रविवार को जेवर कस्बे में रूट मार्च किया था। सभी व्यापारियों, महत्वपूर्ण अधिष्ठानों और दुकानदारों से संपर्क करके उन्हें विश्वास दिलाया था कि सभी को किसी भी व्यक्ति या समिति के दबाव में आकर दुकान या व्यापार बंद करने की आवश्यकता नहीं है।



जेवर की उप जिलाधिकारी और डीएसपी ने पुलिस-प्रशासन के साथ पूरे कस्बे के दौरा किया था तथा कहा था कि हम आपके साथ हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में उप जिलाधिकारी या प्रभारी निरीक्षक जेवर को तत्काल सूचित करें।


वहीं, जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। इलाके के सारे गांवों को शहरी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है जिससे किसानों को उनकी जमीन का वाजिब हक नहीं मिला है। किसानों ने अपना हक हासिल करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं, अभी वहां से निर्णय नहीं आया है। ऐसे में जिला प्रशासन को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।


दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए अब तक करीब 80 फीसदी जमीन का मुआवजा किसानों को बांट दिया गया है। 70 फीसदी जमीन पर तो कब्जा लेकर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दी जा चुकी है। किसानों ने स्वेच्छा से जमीन दी है। अब तक भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उपयोग करने की जरूरत भी नहीं पड़ी है।


 संघर्ष समिति के नेता भीड़ नहीं जुटा पाए। पुलिस ने एक्सप्रेस वे रोकने जा रहे करीब 50 किसानों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प भी हुई।