नोएडा। जिले में तमाम दावे के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताबड़तोड़ मुठभेड़ हो या बदमाशों की गिरफ्तारी या घटना का पर्दाफाश, अपराधियों का मनोबल गिरता नजर नहीं आ रहा। हालांकि पुलिस दावा करती आ रही कि जनपद में अपराधियों की कमर टूट गई ह
दादरी कोतवाली क्षेत्र के नवीन सब्जी मंडी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिए। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यह वारदात आज दोपहर बाद उस समय हुई, जब कैशियर तीन दिनों का कलेक्शन लेकर बड़े बिजलीघर में जमा करने जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर पुलिस ने कैशियर और उसके साथ जा रहे दोस्त को हिरासत में लिया है।