दीपक चौरसिया ने जीता गोल्ड मैडल

दीपक चौरसिया ने  MARTYRS RUN के 3 किमी दौड़ में जीता गोल्ड मेडल
*************************



नोएडा। आज हमारे पुत्र दीपक चौरसिया ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित मार्टियर्स रन प्रतियोगिता के 3 किमी दौड़ में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल जीता। यह प्रतियोगिता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, नोएडा द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ों छात्र/छात्राएं शामिल हुए थे।
कारगिल विजय के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में " दौड़ेगा युवा वतन के लिए " मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम सहित भाजपा युवा मोर्चा नोएडा के अध्यक्ष चमन अवाना, समाजसेवी राजन श्रीवास्तव, सतेंद्र नागर, आलोक चौहान सहित अनेक गण्यमान्य लोग शामिल रहे। 
इस मौके पर मैराथन दौड़ में विजयी  युवक, युवतियों को टॉफी, मैडल, प्रशस्तिपत्र,  एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व भी दीपक चौरसिया ने राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कई गोल्ड मैडल हासिल किया है।