स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन


नोएडा। नोएडा में स्कूलों की मनमानी विरोध में आज सेक्टर-28 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल पर फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन नियमों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे हैं।


सुबह साढे आठ बजे दर्जनों अभिभावक विश्व भारती पब्लिक स्कूल पर इकट्ठा हुए और अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल स्कूल के प्रधानाचार्य से मिला और उनसे अपनी समस्या सुनाई। स्कूल प्रबंधन की तरफ से उन्हें सक्रिय सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। यह प्रदर्शन श्रीमति सुरभि व सतेंद्र रावत की पहल पर किया गया।


एएनएसपीए  के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना के निर्देशन में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कटारिया, विकास बंसल, ब्रिजेश गुर्जर ने अधिनियम की बारीकियों पर चर्चा की और पाया की किस तरह स्कूल प्रबंधन नियमों को ताक पर रख मनमानी कर रहे हैं।



अभिभावकों ने मांग की स्कूल प्रबंधन स्कूल अधिनियम के अनुसार फीस बढ़ोतरी वर्ष 2015-16 को बेस मानते हुए जांच परखकर आवश्यतानुसार सुधार करे। इसके लिए स्कूल ने 5 दिन का समय मांगा है। इसकी सूचना अभिभावकों को फोन पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से दे दी जाएगी। हालांकि डी एफ एस आर सी अथवा जिलाधिकारी की तरफ से किसी भी तरह के पत्रांक की जानकारी होने की स्कूल प्रबंधन ने साफ मना कर दिया और बताया कि हमारे पास इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि 29 अप्रैल तक जांच और ठीक करना है मासिक फीस के लिए। अभी केवल 20 दिन दिए जाते थे उसके बाद फाइन लगता था। अब अभिभावकों के आग्रह पर स्कूल ने त्वरित प्रभाव से 45 दिन में तब्दील कर दिया है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से इसकी जानकारी एसएमएस द्वारा अभिभावकों को दी जाएगी। ऑनलाइन पेमेंट में सर चार्ज के नाम पर मोटा शुल्क लगता था। उसे हटाने के लिए भी स्कूल प्रबंधन ने त्वरित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। स्कूल परिसर में बिकने वाली किताब वर्दी का उचित बिल और उचित दाम की सुविधा भी सुनिश्चित करने का आश्वासन भी स्कूल प्रबंधन ने दिया है।


फीस बढ़ोतरी के रोकने के प्रयास में मुख्य रूप से यतेंद्र कसाना, मनोज कटारिया, सत्येंद्र रावत, श्रीमती सुरभि, बृजेश गुर्जर, मनीष, अनंत, ममता, किरण, पूनम, मंजू, रमेश, रोहित, राहुल सहित अन्य लोग शामिल रहे।