एसबीआई करेगा गैर निष्पादित खातों को नीलाम

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 2,337.88 करोड़ रुपए के छह गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की मंगलवार को नीलामी करेगा। बैंक की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस के अनुसार एसबीआई इन सभी खातों को 100 प्रतिशत नकद आधार पर बैंकों, संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को बेचने का इरादा रखता है।

ये खाते हैं इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (बकाया ऋण 928.88 करोड़ रुपए), जय बालाजी इंडस्ट्रीज (859.33 करोड़ रुपए), कोहिनूर प्लैनेट कंस्ट्रक्शन (207.77 करोड़ रुपए), मित्तल कॉर्प (116.34 करोड़ रुपए), एमसीएल ग्लोबल स्टील (100.18 करोड़ रुपए), श्री वैष्णव इस्पात (82.52 करोड़ रुपए) और गति इन्फ्रास्ट्रक्चर (42.86 करोड़ रुपए)।

बैंक ने कहा कि मित्तल कॉर्प और श्री वैष्णव को छोड़कर अन्य खातों की नीलामी स्विस चैलेंज प्रणाली से की जाएगी। यह नीलामी 26 मार्च को होगी। पिछले सप्ताह बैंक ने 1,307.27 करोड़ रुपए के छह एनपीए खाते बिक्री के लिए पेश किए थे जिनकी नीलामी 22 मार्च को की गई थी।