नोएडा। एशियन कुश्ती प्रतियोगिता मे Noida college of physical education की छात्रा दिव्या ककरन ने under -23 years मे स्वर्ण पदक जीत कर देश और महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 21 - 24 मार्च तक मंगोलिया मे आयोजित हुई।
दिव्या की इस जीत पर महाविद्यालय मे ख़ुशी का माहौल है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष सुशील राजपूत ने छात्रा को सम्मानित करने का एलान किया।